दी धमकी, क्षेत्र में फैला दहशत का माहौल
आजमगढ़। जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के दुहुरू डीहवा स्थित जनसेवा केन्द्र, बड़ोदा यू पी ग्रामीण बैंकिंग में घुसकर लूटपाट एवं तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
जानकारी के अरविन्द यादव पुत्र अवधु यादव ग्राम खिजिरपुर थाना मेंहनाजपुर उक्त जनसेवा केन्द्र में कम्प्यूटर आपरेटर है। थाने में दी गई तहरीर पर अरविन्द ने बताया कि आज दिन में लगभग 11 बजे के करीब विजय तिवारी पुत्र बेचू तिवारी जनसेवा केन्द्र में आया और अवैध वसूली करने लगा, जब प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना कर दिया गया तो विजय तिवारी द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जनसेवा केन्द्र में लगे कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं विजय तिवारी द्वारा यह धमकी दी गयी कि अगर शाम तक पैसे नहीं दिये तो जान से मार देंगे। इस दौरान राहगीरों को जनसेवा केन्द्र की तरफ आते देख विजय तिवारी वहां से चला गया। पूरा घटनाक्रम जनसेवा केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दिन दहाड़े घटी इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।