रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना शाहिद चौराहे पर बिहार प्रदेश से चलकर पटना दानापुर के निवासी नितेश कुमार गुप्ता जी अयोध्या धाम जा रहे हैं। अपने साइकिल यात्रा से आज मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ में शहीद चौराहे पर पहुंचे जहां पर अनमोल साहू के नेतृत्व में मोहम्मदाबाद गोहना शहिद चौराहे पर व्यापारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन करके प्रभु श्री राम का जय उद्घोष करके उनके मंगल यात्रा की कामना की गई। जैसा की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होना है। इस अवसर पर दूर-दूर से कोई पैदल तो कोई साइकिल से यात्रा कर रहा है। इसी दौरान पटना से साइकिल से चलकर अयोध्या धाम नीतिश गुप्ता जा रहे हैं ,ताकि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम सम्मिलित हो सके। इस अवसर पर लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया, जगदीश प्रसाद गुप्त,मनोज गुप्ता , पिंटू सोनकर, पन्नालाल चौरसिया, हरिराम बाबा सोनकर ,प्रभु नाथ चौहान , प्रदीप सोनकर ,रघुनाथ चौहान, बबलू कश्यप , रामप्रवेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता,मनोज कश्यप, धर्मेंद्र सोनकर,राजकुमार प्रजापति, छोटू गुप्ता ,अरविंद साहू सोहन मद्धेशिया, समस्त हिंदू जनमानस उपस्थित था।