शादी में देने के लिए रखे गये सामान जलकर राख
रिपोर्ट-शिव शंकर
आजमगढ़। बीती रात मण्डई में लगी आग में बेटी के अरमान भी जलकर राख हो गये। पिता द्वारा बेटी की शादी में देने के लिए रखे गये सामान आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गये। घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 2.30 बजे हुई। घटना का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश नजर आया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अतरौलिया पुरवा गांव में बीती रात लगभग ढाई बजे शार्ट सर्किट की वजह से एक गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दहेज में देने के लिए टीवी, सूटकेस, कूलर, साड़ी कपड़े, गहने, गेहूं-चावल जलकर राख हो गया। आग में गरीब परिवार का लगभग ढाई से तीन लाख रुपये और सामान का नुकसान हुआ। पीड़ित लालचंद राजभर ने बताया कि बीती रात को हम लोग खाना पीना खाकर सो गए थे कि अचानक शार्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई, किसी तरीके से स्थानीय लोगों की मदद से झोपड़ी में बंधी गाय को तो बचा लिया गया लेकिन इसी झोपड़ी में मेरी लड़की की शादी में देने का सामान रखा हुआ था जो आग की चपेट में आ गया और सब जलकर खाक हो गया। उसी झोपडी में गैस सिलेंडर भी रखा था जिसको आग की लपटों ने अपनी आगोश में ले लिया और आग की लपटें और भयानक हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरीके से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को जानकारी दे दी गई। है। आग लगने की घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग को सूचित करने के लिए फोन किया गया लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठा।