सामान बिखरे देखकर उड़े दुकानदार के होश
आजमगढ़। देवगांव बाजार के मेहनाजपुर रोड पर जोगापट्टी में मंगलवार की रात चोर सराफा की दुकान के शटर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख से अधिक के चांदी के आभूषण उठा ले गए। लोगों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर निवासी अरुण सेठ उर्फ कल्लू की देवगांव के मेहनाजपुर रोड पर जोगापट्टी में किराए के मकान में सराफा की दुकान है। रोज की तरह वह मंगलवार की शाम वह दुकान बंदकर घर चला गया। रात में चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए। बुधवार की सुबह दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो सामान बिखरे देखकर उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग भी आ गए। पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी का डीवीआर, डिसप्ले, चांदी की थाल, गिलास, नारियल, चांदी की सोपाड़ी, आधा किलो चांदी के पुराने जेवर सहित अन्य सामान गायब हैं। पीड़ित ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये से अधिक का माल गायब है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।