पुलिसकर्मियों को लगाना पड़ा धक्का
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में सदर कोतवाली के वाहन को पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला बृहस्पतिवार दोपहर का है। कोतवाली की इस गाड़ी से एसआई और सिपाही शहर में गश्त करने निकले थे। बीच सड़क पर पुलिस की गाड़ी अचानक बंद हो गई। चालक ने गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी नीचे उतरे। उन्होंने गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगाया। कोतवाली के पास पुलिस वाहन को धक्का लगाते पुलिसकर्मियों का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। गाड़ी को धक्का लगाते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस की खूब खिंचाई की। लोगों ने कहा कि अगर आपातस्थिति में जाना पड़े तो पुलिसकर्मियों को पहले अपनी गाड़ी को धक्का लगाना होगा। उधर, कोतवाली पुलिस ने वाहन में खराबी आने की बात कही।