प्यार का दर्दनाक अंत: गार्गी की मौत के बद जिंदगी की जंग हार गया सुरजीत

Youth India Times
By -
1 minute read
0
दोनों ने एक संग खाया था जहर
एटा। एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला जाटवपुरा निवासी दीपक गुप्ता के मकान में किराए पर रहने वाली नर्स गार्गी यादव निवासी मदीपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद ने अपने प्रेमी सुरजीत यादव निवासी नगला मान्धाती थाना एका के साथ विषाक्त पदार्थ खाया था। रविवार की सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, यहां गार्गी ने दम तोड़ दिया था। जबकि सुरजीत को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया था, यहां मंगलवार तड़के 5.10 बजे सुरजीत भी जिंदगी से जंग हार गया और दम तोड़ दिया। मृतक के भाई अवधेश कुमार ने बताया कि पहले दिन से ही हालत गंभीर बनी हुई थी, इलाज के बाद भी कोई विशेष आराम नहीं मिल रहा था और हालत स्थिर बनी हुई थी। एनएन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक पल-पल निगरानी भी कर रहे थे, लेकिन शरीर में विषाक्त पदार्थ फैल जाने से संक्रमण अधिक हो गया। यह बात चिकित्सकों ने बताई। इसके बाद इलाज लगातार चला लेकिन मंगलवार की सुबह करीब 5.10 बजे मौत हो गई।

बता दें कि सुरजीत पर गांव भैंडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद के एक युवक की हत्या करने का आरोप लगा था, इसका मुकदमा दर्ज होने पर वांछित के रूप में अपनी प्रेमिका गार्गी के पास आकर रहने लगा था। यहां दोनों ने हत्या के मुकदमे में जेल जाने और फिर कभी नहीं मिलने की आशंकाओं के चलते विषाक्त पदार्थ शनिवार की रात किसी समय खा लिया था। रविवार की सुबह मकान मालिक ने लगातार उल्टियां होने की आवाजें सुनीं तब जाकर देखा था। लेकिन कमरा अंदर से बंद था। तब पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने दोनों का सुसाइड नोट और विषाक्त खाने से पहले का वीडियो फोन से बरामद किया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025