एक साथ दो भाईयो की मौत से परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के कपसा गांव में सोमवार की रात एक घंटे के अंतराल पर सगे भाईयो का निधन हो गया। बड़े भाई की मौत का सदमा लगने से छेटे भाई ने भी दम तोड़ दिए। स्वामीनाथ दुबे (68) पूजा पाठ कराते थे। सोमवार की रात करीब नौ बजे उनकी अचानक हालत बिगड़ी। कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। स्वामीनाथ दूबे के छोटे भाई सत्येंद्र दूबे (61) परिवार के साथ गुजरात में रहते हैं। रात करीब साढ़े दस बजे फोन पर बड़े भाई के निधन का समाचार मिला। बड़े भाई के निधन की खबर पाकर छोटे भाई सत्येंद्र दूबे ने भी रात 11 बजे दम तोड़ दिए। एक साथ दो भाईयो की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।