पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के चकनेवाज निवासिनी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ज्ञापन सौंप आरोप लगाया कि सनोज कुमार पुत्र सोचन राम निवासी हरिबंशपुर, संदीप कुमार पुत्र गुलाब चन्द यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर द्वारा रेहननामा की बात कहकर प्रार्थिनी के पति से एग्रीमेंट फार सेल (मुवाईदा वय) लिखवा लिये, पूछने पर रेहनामा लिखवाने की बात कही। जब मेरे द्वारा गांव के लोगों से बताया गया तो एग्रीमेंट की बात खुलकर सामने आई। पीड़िता ने बताया कि मैं और मेरे पति अनपढ़ हैं। पति मजदूरी करते हैं। हम लोगों को धोखे में रखकर उक्त लोगों द्वारा हमारी जमीन का एग्रीमेंट करा लिया गया। पीड़ित दम्पत्ति ने पुलिस कार्यालय में ज्ञापन सौंप न्याय के साथ आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया।