आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल द्वारा प्रभातफेरी निकाल वितरित किया गया अक्षत पुष्प

Youth India Times
By -
3 minute read
0
राम के प्रति समर्पित हो प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुंदरकांड करें राम भक्त- गौरव अग्रवाल, प्रबंधक
आजमगढ़। आज 5 जनवरी को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में श्री राम जन्मभूमि निर्माणाधीन मंदिर अयोध्या के दर्शनार्थ प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में कक्षा 11के छात्र/छात्राओं ने जयघोष करते हुए रामभक्तों को अक्षत पुष्प देते हुए श्री रामलला मंदिर में विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत प्रभु के दर्शन करने की अपील की। बच्चों ने राम भक्तों को अवगत कराया गया कि श्री राम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी के पावन दिवस पर प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा। बच्चों की यह प्रभातफेरी करतालपुर ब्रह्मस्थान से होते हुए प्रह्लादनगर, आराजीबाग, हीरापट्टी, सुलेमपुर बिल्लियां की चुंगी तक रामभक्तों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर सभी राम भक्तों से यह निवेदन किया गया कि वे इस पावन अवसर पर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे के मध्य अपने आवास के समीपस्थ किसी भी मंदिर में राम भक्तों को एकत्रित कर भजन संकीर्तन करते हुए संपूर्ण वातावरण को राममय कर दें। मंदिर की रमणीयता एवं भव्यता से अवगत कराते हुए रामभक्तों से आग्रह किया गया की मंदिर में विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रभु श्री रामलला के दर्शन अपने अनुकूल समयानुसार अवश्य करें। मंदिर में पौराणिक काल का सीताकूप एवं मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा तथा परकोटा के चारों कोनों पर चार मंदिर भगवान सूर्य, देवाधिदेव शंकर, विघ्ननाशक गणपति, शक्ति की देवी भगवती तथा परकोटा की दक्षिणी भुजा में महाबलशाली राम भक्त हनुमान एवं उत्तरी भुजा में अन्नपूर्णा माता के मंदिर का भी सुनियोजन हुआ है। मंदिर के खम्भों में, दीवारों में देवी देवताओं तथा देवांगनाओं की मूर्तियां स्थापित है। भूतल गर्भ गृह में प्रभु श्री राम के बाल रूप श्री रामलीला का विग्रह तथा प्रथम तल के गर्भगृह में श्री राम दरबार की अनुपम छवि विराजमान है। यह मंदिर तीन मंजिला मंदिर है, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट तथा इस मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं। साथ ही साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रस्तावित महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त, निषादराज गुह, माता शबरी एवं देवी अहिल्या का भी मंदिर प्रस्तावित है दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीले पर स्थित शिव मंदिर का जीर्णाेद्धार एवं रामभक्त जटायु राज प्रतिमा की भी स्थापना प्रस्तावित है। विद्यालय के निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने राम भक्तों को अक्षत देते हुए उन्हें किसी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखने तथा आरती आदि करने का आग्रह किया। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने सभी राम भक्तों को राम के प्रति समर्पित होने तथा प्राण प्रतिष्ठा के दिन किसी भी मंदिर में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि का सामूहिक पाठ करने का आवाह्न किया। प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने लोगों से आग्रह किया कि रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन सायं काल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने दीपक जलाने एवं दीपमालिका सजाने तथा विश्व के करोड़ों घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। प्रभात फेरी में विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025