संयुक्त टीम के माध्यम से शिक्षण संस्थानों के आसपास नियमित सघन जांच कर नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर प्रभावी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में नशा मुक्ति हेतु NCORD (नार्को-कोऑर्डिनेशन) के जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने समिति के सदस्यों से नशा मुक्ति हेतु अब तक किए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा कम कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने हेतु नियमित रूप से कार्यवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को संयुक्त टीम का गठन कर स्कूल/कॉलेजो के आसपास नियमित सघन जांच करते हुए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दवा निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु अब तक की गई जांच कार्यवाहियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए समस्त दवा की दुकानों के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित कर प्रभावी कार्यवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम, ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी शिवानंद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।