आजमगढ़: भव्यता के साथ जीडी ग्लोबल स्कूल के 12वीं के विद्यार्थियों को किया गया विदा

Youth India Times
By -
0
विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संस्कारवान बनने का दिया संदेश
आजमगढ़। आज 4 फरवरी को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में विद्यालय के सीनियर वर्ग कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह बड़ी ही भव्यता के साथ गोल्डेन फार्च्यून होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम द्वादश के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। बच्चों ने दोस्ती पर एक मधुर गीत प्रस्तुत करके सबको भावविभोर कर दिया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणात्मक नुक्कड़ नाटक पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। जूनियर वर्ग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी नृत्य तो सबके आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के बैलून गेम्स आदि द्वारा कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया। बच्चों ने रैम्प वॉक आदि का भी आनंद उठाया। विद्यार्थियों ने ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले........ के गीत पर श्रोताओं को भावुक कर दिया। विद्यालय के विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भी अपने सीनियर्स के लिए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कहा कि आप जैसे अनुशासित, संस्कारित और मेधावी विद्यार्थियों को जाते देख मुझे दुख है और विश्वास है कि आपसब अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संस्कारवान बनने का संदेश दिया और कहा कि आप सभी अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करें और अपने पेशेवर जीवन के साथ न्याय करें। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे प्रिय विद्यार्थियों आपने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन याद रखें कि अभी भी बहुत कुछ आना बाकी है, और मुझे यकीन है कि आप लोग सभी बाधाओं का सामना करने में सक्षम हैं। आप सब अपने नये कैरियर जीवन के एक नए चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं। आप सबको उज्ज्वल भविष्य की अप्रतिम शुभकामनाएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)