एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
आजमगढ़। प्रयास संगठन के सहयोग से आज एंटी करप्शन टीम ने लालगंज सीओ कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल और होमगार्ड को मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर 15 हजार रूपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने दोनों आरोपियों के सिधारी थाने लाकर गहनता के पूछताछ कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन टीम द्वारा मंगलवार को क्षेत्राधिकार लालगंज कार्यालय में कार्यरत हेड कांस्टेबल मुंशी व होमगार्ड द्वारा मुकदमे मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर 15 हजार रूपए घूस लेते हाथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। दरअसल पीड़ित सूरज प्रताप पुत्र भागुराम थाना देवगांव का नाम निकालने के लिए हेड कांस्टेबल उमेश यादव तथा होमगार्ड राजेश कुमार गौंड ने 15 हजार रिश्वत की मांग की गई, जिसकी शिकायत मुख्यालय स्थित भ्रष्टाचार सतर्कता निवारण निवारण से की गई। भ्रष्टाचार निवास निवारण द्वारा दो लोक सेवकों के उपस्थिति में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाले टीम में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, श्याम बाबू, हरवंश कुमार, सुखबीर सिंह भदोरिया,मुख्य आरक्षी विकास कुमार जायसवाल, ओंम कार सिंह, आरक्षी आनंद कुमार, अमित सिंह, मुकेश कुमार कांस्टेबल, चालक जितेंद्र कुमार, विनय कुमार यादव आदि शामिल रहे।