समाधान न होने पर 27 फरवरी को लखनऊ पहुंचकर करेंगे धरना प्रदर्शन
आजमगढ़। विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा और विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे विद्युत संविदाकर्मियों शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर 16 सूत्रीय मांगों का सत्याग्रह ज्ञापन सौंपा है। विद्युत संविदा कर्मचारियों का कहना था कि शक्ति भवन में कुछ मांगे हमारी मान तो ली गई थी लेकिन उसका अभी तक पालन नहीं हुआ। कहा कि हमारी प्रमुख मांगे थी कि जो संघर्ष समिति द्वारा की गई हड़ताल में शामिल न होने के बावजूद भी जिन आउट सोर्सकर्मियों को निकाला गया है उनकी बहाली कि जाए। हमारा वेतन 10 हजार से बढ़ाकर 18 हजार सीधा खाते में दिया जाए। 2015 में धरने के दौरान किए गए फर्जी मुकदमे को वापस किया जाए। कहा कि कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी समाधान नहीं हो सका है जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। 27 फरवरी को हम सभी संविदा कर्मचारी लखनऊ पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है। इस दौरान रामदुलारे गुप्ता, नीरज पाण्डेय, प्रिंस यादव, अवधराज यादव, राजेश यादव, राजनाथ यादव, पंकज, मनीष राय सहित लोग मौजूद रहे।
मांगों में 1. आउट सोर्स द्वारा नियुक्त लाइनमैन तथा एस०एस०ओ० एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को 25 हजार एवं श्रमिक को 18 हजार रूपया वेतन प्रतिमाह समय से खाते में दिया जाय। 2. दैनिक वेतन विद्युत कर्मचारी संघ आउट सोर्स कर्मचारियों को सेवाकाल में विद्युत दुघर्टना से मृत्यु अथवा स्थायी विकलांगता या अकाल मृत्यु के उपरान्त कम से कम 10 लाख रूपये क्षतिपूर्ति दी जाय। 3. 10 हजार वेतन पर कार्यरत आउट सोर्स एस०एस०ओ० को हटाकर 30 हजार वेतन पर भूतपूर्व सैनिको को एस०एस०ओ० पद पर सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से रखने का आदेश दिनांक 6 जून 2023 को दापस लिया जाय। 4. 15 फरवरी 2015 को आन्दोलन के दौरान 155 आउट सोर्स कर्मियों एवं 10 श्रमिक नेताओं पर किये गये फर्जी मुकदमे वापस लिये जाए। 5. निर्दाेश होने के बावजूद विभिन्न कारणों से कार्य से हटाये गये तथा गत मार्च में संघर्ष समिति द्वारा की गयी हडताल में शामिल न होने के बावजूद साजिश करके निकाले गरे आउट सोर्स कर्मियों को पुन कार्य पर वापस लिया जाय। 6 आउट सोर्स कर्मियों को कार्य से हटाये जाने का अधिकार पूर्व की भाँति सम्बन्धित प्रयन्त निदेशक विद्युत वितरण निगम को दिया जाय। 7. आउट सोर्स कर्मियों की सेवा नियमावली बनायी जाय ताकि विद्युत कानूनों के के अनुसार सुरक्षा सम्वन्धी प्राविधानों को लागू किया जाय एवं अन्य सेवा शर्त जस भर्ती, दरिष्ठता आदि के दिशा निर्देश निर्धारित किया जा सके। 8. प्रत्येक जिले में ई०एस०आई० की सुविधा प्रदान की जाय और हर जिले को इलाज हेतु ई०एस०आई० अस्पताल से सम्बद्ध किया जाय। 9. आउट सोर्स कर्मियों का सेवाकाल 55 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किया जाय। 10. 5 वर्ष या अधिक वर्षों से आउस सोर्स के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को रिक्त नियमित पदों पर समायोजित किया जाए। 11. आउट सोर्स कर्मियों से पद के अनुरूप कार्य कराया जाय अकुलशल से कुशल का काम न लिसा जाय तथा विभाग के अधिकारी के हस्ताक्षर से पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाय। 12. आउट सोर्स कर्मियों के बहुआयामी कार्य एवं लम्बे कार्य क्षेत्र को देखते हुए मोवाइल एवं आवागमन खर्च की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। 13. आउट सोर्स कर्मियों को कार्य के दौरान दुर्घटना के कारण घायल/अस्थायी/स्थायी विकलांग होने की दशा मे वेतन इलाज एवं अन्य सहायता के सम्बन्ध में वर्तमान कानूनों को अनुबन्ध में शामिल करके लागू किया जाय। 14. आउट सोर्स कर्मियों को 200 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान की जाय। 15. आउट सोर्स कर्मियों का श्रम विभाग में निर्माण कर्मचारियों के रूप में पजीकरण किये जाने के बजाय बिजली जिनान के परिचालन एवं अनुरक्षण संविदा कर्मी के रूप में पंजीकरण किया जाय। 16. आउट सोर्स कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाय एवं आठ घंटे से ज्यादा काम लेने पर अतिरिक्त घटां जा वेतन दिया जाय।