आजमगढ़। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा गोवध में संलिप्त रहें 2 अपराधियों के विरूद्ध क्रमशः सिधारी व देवगांव से एक-एक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। जिसमें उमान पुत्र अब्दुल फतेह शेख निवासी गौरडीह खालसा, थाना सिधारी व रियाजुद्दीन पुत्र फिरोज निवासी बसही अकबालपुर, थाना देवगांव शामिल है।