आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियो के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
0
कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर कम मतदान के कारणों का पता कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तैयारियो के दृष्टिगत चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का निरीक्षण कर कम मतदान हेतु कारणों का पता करते हुए मतदान वृद्धि हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम मतदान प्रतिशत वाले भूतों पर स्वीप एक्टिविटी बढ़ाते हुए मतदाता जागरूकता के माध्यम से मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु प्रयास करने को कहा। जिलाधिकारी ने विशेष कर मतदाता सूची में नाम दर्ज न करा पाने वाले युवा, महिला,दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में सम्मिलित कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को इलेक्शन मोड में कार्य प्रारंभ करने को कहा। साथ ही माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियो को बूथों पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार समस्त सुविधाओ की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर लेने को कहा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे ने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों का चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका को इंगित करते हुए चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पूर्व में ही सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारियों को संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अपराध प्रवृति के लोगों का चिन्हीकरण करते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे चिन्हित समस्त हिस्ट्री सीटर लोगों के खिलाफ पूर्व में ही निवारक कार्यवाहियां। पूर्ण कर लेने को कहा, जिससे चुनाव के दौरान ऐसे लोग गड़बड़ी न फैला सके। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदान पर्चियां के वितरण का फीडबैक लेने एवं फर्जी वोटिंग रोकने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर लेने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गहनता से अध्ययन करते हुए उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे चुनाव को आसानी से सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को भी उनको सौंपे गए दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए अभी से चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा, जिससे चुनाव के दौरान किसी भी समस्या से तत्काल निपटा जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)