ट्रेन की चपेट में आया गोवंशीय पशुओं का झुण्ड, 25 कटे

Youth India Times
By -
0
राष्ट्रीय गोरक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने घटना पर जाहिर की नाराजगी
शाहजहांपुर-तिलहर। मीरानपुर कटरा में कसरक रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर शनिवार तड़के रेलवे ट्रैक पर गोवंशीय पशुओं का झुंड अचानक ट्रेन के सामने आ गया। लगभग 25 गोवंशीय पशुओं की कटकर मौत हो गई। बाद में जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर पशुओं को दफन करा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय गोरक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पं. अजीत शर्मा ने घटना पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही डीएम को घटना से अवगत कराया। संपूर्ण समाधान दिवस से एसडीएम अंजलि गंगवार, सीओ प्रयांक जैन, तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी, बीडीओ खुदागंज, नगर पंचायत कटरा की ईओ कल्पना शर्मा और थाना प्रभारी कटरा गौरव त्यागी मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार जयप्रकाश यादव ने बताया कि दो जेसीबी मंगाकर कुछ दूरी पर गड्ढा खोदवाकर पशुओं को दफन करवाया गया है। अजीत शर्मा ने आरोप लगाया कि खेतों में रखवाली करने वाले ग्रामीण पशुओं को रेल लाइन की ओर भगा देते हैं। उन्होंने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम अंजलि गंगवार ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
कसरक रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को हुई घटना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी तिलहर और कटरा रेलवे ट्रैक पर कई घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में कटरा-हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर आठ गोवंशीय पशु ट्रेन से कट गए थे। तिलहर में भी चीनी मिल के समीप भक्शी नाले के ऊपर रेलवे ट्रैक पर कई पशु कट गए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)