बुखार, चर्मरोग, फाइलेरिया सहित विभिन्न बीमारियों की होगी जांच, दी जाएगी दवा
आजमगढ़। लायन्स क्लब के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 25 फरवरी को नगर के बदरका मोहल्ला स्थित डा. वत्सल होम्योपैथी क्लीनिक पर सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है। इस शिविर में बुखार, चर्मरोग, फाइलेरिया, बवासीर, मिर्गी, लकवा, सायटिका, टीबी, गठिया, पथरी, एलर्जी, स्त्री रोग एवं अन्य रोगों के जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा। इसी के साथ शिविर में डायबिटीज एवं एनेमिया की निःशुल्क जांच भी की जाएगी। इस शिविर के संयोजक डा. भक्तवत्सल, डा. अनुतोष वत्सल, सह संयोजक डा. सीजी मौर्या,डा देवेश दूबे स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. ऋतु अत्रीवाल, डा. नेहा दूबे, डा. वत्सला आदि मौजूद रहेंगे। इसका निर्णय संगठन के अध्यक्ष ला अशोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लिया गया। उक्त निर्णय की सूचना संगठन के सचिव ला. सुनील अग्रवाल द्वारा दी गई।