आजमगढ़। विद्युत 400 के.वी. उपकेन्द्र खण्ड आजमगढ़ अधिशासी अभियन्ता आर पी सिंह ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 220 के.वी. उपकेन्द्र आजमगढ़ पर मरम्मत कार्य हेतु शटडाऊन 25 फरवरी को प्रस्तावित है। जिससे 220 के.वी. हाफिजपुर, आजमगढ़ से निर्गत 33 के.वी. हाफिजपुर, 33 के.वी. पटवध एवं 33 के.वी. मुबारकपुर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी।
आजमगढ़: 25 फरवरी को दो घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
By -
Saturday, February 24, 2024
0
Tags: