दो अंतर्जनपदीय तस्करों को पुलिस ने दबोचा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला
आजमगढ़। आज बुधवार की सुबह शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के बीच रहमतनगर इलाके से दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से टाटा सफारी वाहन में रखा लगभग चार किलो गांजा बरामद किया है।
बुधवार की सुबह शहर क्षेत्र में दो गांजा तस्करों के आने की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने सुबह करीब नौ बजे रहमतनगर क्षेत्र से गुजर रहे टाटा सफारी वाहन को रोक उसमें सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें छिपाकर रखे गए 3.750 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान रत्नाकर उपाध्याय उर्फ मुकुल निवासी ग्राम देईडिहा थाना बरहज एवं शम्भूशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम सिसवां पाण्डेय थाना सुरौली पकौली जनपद देवरिया के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।