आजमगढ़: प्रयास संगठन ने 47वें कन्यादान में किया सहयोग

Youth India Times
By -
0
बिटिया की शादी के लिए दी जरूरत की सामग्री

आजमगढ़। आज संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रयास सामाजिक संगठन के साथियों ने 47 वें कन्यादान में सहयोग करते हुए गंभीर वन निवासी देवी प्रसाद मद्धेशिया की बिटिया के हाथ पीले करने में एक बोरा आलू, एक बोरी आटा, कंबल, साड़ी, पत्तल गिलास तेल आदि के साथ आर्थिक सहयोग भी किया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 29 फरवरी को बिटिया के शादी का कार्ड लेकर के बेटी के पिता प्रयास कार्यालय पर पहुंचे तो संगठन के साथियों ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया और आज जो बन पड़ा वह मदद की गयी। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि जब बेटी के पिता शादी का कार्ड लेकर आते हैं तो पहले उन्हें सरकार की योजना सामूहिक विवाह योजना के ही बारे में समझाया जाता है। कुछ जगहों पर जहां बात नहीं बन पाती है वहां पर हम समाज के सहयोग से जो भी बन पड़ता है उन्हें संबल प्रदान करते हैं। सहयोग पा करके बेटी के पिता भावुक हुए और संगठन के साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर वीरेंद्र पाठक, शंभू दयाल सोनकर, राजीव कुमार शर्मा, ओम नारायण श्रीवास्तव, शिवप्रसाद पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)