पिता ने प्रेमी पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन रसूलपुर गाव निवासिनी पूजा कुमारी पुत्री सुरेश राम उम्र लगभग 16 वर्ष ने बीती रात घर के अंदर कमरे में छत में लगे कुंडी में साड़ी के सहारे लटककर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका के पिता और दादी जब उसे सुबह जगाने गई तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन रसूलपुर गांव निवासिनी पूजा कुमारी रोज की भांति खाना खाने के बाद सोने चली गयी। सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो उसे जगाने के लिए उसके पिता और दादी ने उसको आवाज लगाई जब कोई जवाब नहीं आया तो वे लोग कमरे के अन्दर गये देखा कि पूजा छत में लगे कुंडी से साड़ी के सहारे लटकी हुई है। आनन-फानन में उसे नीचे उतर कर हिलाया लेकिन तब तक वह निर्जीव हो चुकी थी। घटना के समय मृतका की माता किसी रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर देखने के लिए एक दिन पूर्व अस्पताल गई हुई थी। घटना की सूचना रौनापार पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के पिता सुरेश पुत्र स्वर्गीय दल सिंगार ने रौनापार थाने में लिखित तहरीर दिया कि गांव का लड़का पंकज पुत्र सरवन बीते कई महीने से मेरी पुत्री पूजा से शादी करने के लिए भाग चलने के लिए दबाव बना रहा था। यह बात मेरी पुत्री द्वारा मेरी पत्नी को कई बार बताई गई। इस पर मेरे द्वारा पंकज को काफी समझाने का प्रयास किया तथा उसके घर वालों से भी इस बात की शिकायत की गई। बीती रात समय 12 बजे पंकज मेरे घर आया तथा बाहरी कमरे में सो रही मेरी पुत्री का दरवाजा खटखटाकर बुलाया तथा शादी के लिए दबाव बनाकर भाग चलने के लिए कहा इतने पर मैं जाग गया और नजदीक पहुंचा तो मुझे देखकर पंकज मुझे और मेरी पुत्री को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा ले जाने की बात कहते हुए वहां से रफूचक्कर हो गया। मैंने अपनी पुत्री को समझा बुझाकर सोने के लिए कमरे के अंदर भेज दिया तथा मैं भी सो गया। इस बात से शर्मसार व छुब्ध होकर मेरी पुत्री ने फांसी लगाकर जान दे दिया। बेटी की मौत की खबर सुनकर माता रेखा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतका दो बहन व एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। वह कक्षा 8 की छात्रा थी। बड़ा भाई 10 दिन पूर्व रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली कमाने के लिए चला गया, पिता घर पर ही रहकर ठेला गाड़ी चलाता है। थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मृतका के पिता सुरेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।