जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई, नैय्यर व उसके भाई अशरफ जमां के नाम दर्ज है 0.862 हेक्टेयर भूमि
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी ग्राम निवासी शाहजमां उर्फ नैय्यर व उसके भाई अशरफ जमां के खिलाफ हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के उपरांत दोनों भाइयों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति से लखनऊ में खरीदी गई 0.862 हेक्टेयर भूमि को लखनऊ जिला प्रशासन के सहयोग से बरदह थाने की पुलिस ने कुर्क कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के रहने वाले गैंगस्टर शाहजमां उर्फ नैय्यर व उसके भाई अशरफ जमां के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमोदितशुदा चार्ट के आधार पर बरदह थाने की पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। दोनों भाइयों द्वारा आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अर्जित की गई संपत्ति की तलाश में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त दोनों भाइयों ने लखनऊ शहर में बेशकीमती भूमि खरीदी गई है। इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर लखनऊ पहुंची बरदह थाने की पुलिस ने लखनऊ जिला प्रशासन के सहयोग से धारा 14 (1) गिरोहबंद व असामाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत लगभग तीन करोड़ रुपए कीमत की भूमि गाटा संख्या 676/0.862 हेक्टेयर को कुर्क किया गया है।