बीती रात हुई घटना, पुलिस घटना की जांच में जुटी
आजमगढ़। मेंहनगर कस्बे के वार्ड नंबर 6 जवाहर नगर स्थित एसबीआई की शाखा के सामने शुक्रवार की रात्रि अज्ञात कारणों से कन्नी स्टूडियो एण्ड मोबाइल गैलरी नामक दुकान में आग लग गई। इस घटना में कम्प्यूटर, फोटो स्टेट मशीन, बीडीओ कैमरा सहित लाखों रुपए की मोबाइल के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो गया। शनिवार को सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
थाना क्षेत्र के बसिला गांव निवासी दुकानदार सुशील यादव पुत्र किरत कस्बे में वर्षों से अन्नी स्टूडियो एण्ड मोबाइल गैलरी नाम से दुकान खोलकर आनलाइन आवेदन, विजिटिंग कार्ड, शादी कार्ड, कैलेंडर, फ्लैक्स प्रिंट के साथ ही मोबाइल सेल व रिपेयर व वीडियो कैमरा का काम करता है। शुक्रवार को सायं सात बजे वह नित्य की भांति दुकान बंद करके घर चला गया। इसी बीच रात्रि करीब साढ़े आठ बजे के आसपास दुकान से धुआं निकलते देख बगल के दुकानदारों ने अगलगी की सूचना सुशील यादव को दी। जब तक सुशील यादव दुकान के पास पहुँच कर ताला खोलते तब तक लगभग पांच लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ ही नौ हजार रुपए नगद जल चुका था। नुकसान देखते ही सुशीला माथा पकड़ कर बैठ गया। लोगों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस घटना के बाबत जांच में जुटी हुई है।