पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली अन्तर्गत गांवसभा नंदापुर के जोगापट्टी (जमीन विश्वनाथ) में आटो चालक का शव कमरे में लगे चुल्ले के सहारे लटकता हुआ पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवगांव कोतवाली के जोगापट्टी गांव निवासी मोहम्मद सैफ 22 वर्ष पुत्र परवेज अहमद सोमवार की रात भोजन करके अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब काफी देर होने वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। अन्दर से जब कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों ने खिड़की के पास से देखा तो मोहम्मद सैफ का घर में लगे चुल्ले के सहारे मफलर से बने फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने उसे नीचे उतरा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी। सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग मृतक के घर के सामने इकट्ठा हो गये। मृतक आटो रिक्शा चलाता था। पिता परवेज की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।