हादसे के बाद कार छोड़कर भागा चालक
आजमगढ़। बिलरियगंज थाना क्षेत्र के भीमबर रोड पर स्थित अकबरपुर के पास रविवार को सुबह कार की टक्कर से साइकिल सवार घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़ कर फरार हो गया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मसीरपुर गांव निवासी उमेश सरोज (40) साइकिल से बिलरियागंज जा रहे थे। अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिससे उमेश सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के बाद कार सवार फरार हो गया।