आजमगढ़: नगर पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

Youth India Times
By -
2 minute read
0
संतोष चौहान के नेतृत्व में सभासदों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर जांच कराने की मांग की
आजमगढ़। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के सभासदों ने सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उनका आरोप है कि नगर पालिका बोर्ड की बैठक अपने ढंग से फर्जी तरीके से कराया जा रहा है। दरअसल, नगर पालिका के सभासद संतोष चौहान के नेतृत्व में सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि बोर्ड की बैठक के बाद कार्यवाही की प्रोसीडिंग 45 दिन से ऊपर हो गयी जो अभी तक कई बार मांगने के बाद भी सभासदों को उपलब्ध नही करायी गयी। ठंडी में प्वाइन्ट पर 20 किलो गीली लकड़ी गिरा कर कुन्तल के हिसाब से भुगतान कराया गया। बोर्ड की बैठक में सभासदों द्वारा जो भी प्रस्ताव रखा जाता है उसे प्रोसीडिंग में नही लिखा जाता, केवल कुछ चहेते सभासदों द्वारा मनमाने ढंग से प्रोसीडिंग लिखवाया जाता है। स्वकर प्रणाली बिना बोर्ड की अनुमति से मनमाने तरीके से लागू कर दिया गया है। स्वकर को मनमाने ढंग से अत्यधिक रेट लगाकर वसूली की जा रही है, जो कि बिना बोर्ड के संज्ञान में लाये हुये है, जिसको वार्ड की जनता देने में असमर्थ है। निर्माण विभाग/सफाई विभाग द्वारा कोटेशन से किये गये कार्य जो कि 5 से 10 हजार का कराया गया है, जिसका भुगतान 80 से 90 हजार विभाग द्वारा फर्जी तरीके से कराया जा रहा है। आरोप है कि अध्यक्ष ने अपने मन से प्रोसीडिंग में 50 लाख का वित्तीय पावर दर्शाया है जो कि गलत है। सभी मेम्बरों द्वारा उन्हे सिर्फ 10 लाख का वित्तीय पावर दिया गया था जिसका उन्होने मनमाने ढंग से 50 लाख किया है। इस संबंध में सभासदों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जाँच कमेटी गठित कर आवश्यक कार्यवाही कराने की मांग की है। इस अवसर पर महताब कुरैशी, अंजली सोनकर, चन्द्रशेखर, रेखा यादव, विरेन्द्र यादव, शालिनी श्रीवास्तव, कौशिल्या, राजेन्द्र साहनी, तृप्ति श्रीवास्तव, मोहम्मद अख्तर, सुषमा सेठ, मिथुन निषाद, सुरेश कुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025