लखनऊ। पारा की न्यू कांशीराम कॉलोनी में रविवार शाम प्रापर्टी डीलर विमल ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी सोनी को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बच्चे कमरे में आये तो मां खून से लथपथ मिली। बच्चों के शोर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंचे तब तक आरोपी पति वहां से भाग निकला था। पड़ोसियों की मदद से सोनी को ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है। वहीं परिवार के सदस्य इस बारे में अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं। पति को शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल इसे ही विवाद ही वजह मान रही है।
Post a Comment
0Comments