आजमगढ़: स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, मचा हाहाकार

Youth India Times
By -
0
घायल ड्राइवर और बच्चों को भेजा गया अस्पताल
रिपोर्ट-शाह आलम फराही
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत ग्राम सुराई में तेज रफ्तार सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की वैन पलट गई। वैन पलटने से हाहाकार मच गया। ड्राइवर सुराई गांव के बच्चों को उनके घर पहुंचा कर पड़ोसी गांव के बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। बताया जा रहा है कि वैन की रफ्तार तेज होने के कारण पलट गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम ग्रामीण लोग वैन चालक को तेज रफ्तार में स्कूल की वैन न चलाने का सुझाव भी दिया था जिसके बाद भी ड्राइवर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आता। आज वैन पलटने की जानकारी होने पर हम ग्रामीण वहां पहुंच कर वैन में मौजूद ड्राईवर लालमनी यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी बाबू राम का पूरा व वैन में मौजूद बच्चों को किसी प्रकार से बाहर निकाला फिर घायल ड्राईवर व बच्चो का प्राथमिक ईलाज करवाने के बाद उनके घर वालों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि वैन में मौजूद 10 लड़के और लड़कियों थी जिनमें 2 निजामाबाद, 2 नंदपुर 6 बच्चे बड़ागांव हुसामपुर के थे। सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह मौके पर पहुंच कर गाडी को क्रेन से निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)