अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवाना चाहते थे मनबढ़, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर तहसील के बगल में स्थित लेखपाल संघ भवन में अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवाने को लेकर शुक्रवार की देर शाम मनबढ़ों द्वारा लेखपाल को कमरा बंदकर उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। सिधारी थाना क्षेत्र के बेहटा हल्के के लेखपाल सुबाष यादव फाइलों का सत्यापन कर रहे थे। बेहटा गांव निवासी अभिषेक यादव कृषि योग्य भूमि पर सत्यापन लगाने को दबाव बनाने लगे। इस पर मौजूदा समय में गेंहू की बोआई हुई है। लेखपाल ने आरोप लगाया कि सत्यापन करने पहुंचे तो अभिषेक यादव द्वारा अपने पक्ष में रिपोर्ट लगाने को लेकर बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। रिपोर्ट लगाने से इंकार कर वहां से चले आने पर सदर तहसील से सटे लेखपाल भवन में कार्य निबटाने के दौरान वह दो अन्य साथियों के साथ भवन में आए और कमरा बंदकर मारने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बीच-बचाव किए। तहसीलदार के आदेश पर आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने बताया कि एक नामजद और दो अज्ञात समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।