फोर्स के साथ वन विभाग की टीम ने की घेराबंदी
आजमगढ़। तहबरपुर क्षेत्र के एकरामपुर में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में हैं। दो थाने की फोर्स के साथ वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दी है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में जल निकासी के लिए पाईप लगा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि एकरामपुर गांव के पास तेंदुआ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पाईप में घुस गया। ग्रामीणों ने घेराबंदी करने के बाद डायल 112 पर सूचना दी। जानकारी होने पर तहबरपुर, कंधरापुर थाना की फोर्स, डायल 112 के चार वाहन, वन विभाग की टीम ने पाइप के दोनों ओर जाल लगा कर बंद दिया। तेंदुआ को पकड़ने की कवायद चल रही है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई।