सैकड़ों की संख्या में नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के तव्वकलपुर गांव में अराजकतत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा को टूटा देखा तो आक्रोशित हो उठे और मौके पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराने में जुट गई। लाटघाट-रौनापार मार्ग पर तवक्कलपुर गांव स्थित है। इस गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। सोमवार की रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा को टूटा देखा तो आग-बबूला हो उठे। कुछ ही देर में मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। नाराज लोगों ने प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण प्रतिमा तोड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने व नई प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग करने लगे। बाबा साहब की प्रतिमा टूटने की जानकारी होते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत कराने की कवायद में जुटी। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी रहा।