राहुल गांधी को श्रीकृष्ण और अजय राय को बताया अर्जुन

Youth India Times
By -
0
कांग्रेस के नेता स्वागत मंच के पास लगाई ऐसी होर्डिंग

कानपुर। कानपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शहर में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। इस सब के बीच एक ऐसी होर्डिंग वायरल हो रही है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को श्रीकृष्ण और अजय राय को अर्जुन बताया गया है। बता दें कि इस होर्डिंग को कांग्रेस नेता एडवोकेट संदीप शुक्ला ने लगवाया है। उनका कहना है कि जिस तरह महाभारत में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को युद्ध जितवाया था, वैसे ही राहुल गांधी भाजपा से मुकाबले में चुनाव जीतेंगे। उत्तरप्रदेश में वह अजय राय के सारथी बने हैं। यह होर्डिंग कानपुर नगर के जुहारी देवी कॉलेज के पास राहुल गांधी के आगमन के लिए बनाए गए मंच के पास लगाई गई है। कांग्रेस के युवा नेता संदीप शुक्ला ने यह होर्डिंग लगवाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)