बिहार के रहने वाले हैं दोनों अभियुक्त
आजमगढ़। उ0प्र0 पुलिस (आरक्षी) भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बायोमैट्रिक मिलान एवं आधार पर लगे फोटो का प्रवेश पत्र एवं उपस्थित पत्रक से मिलान किया गया तो फोटो सही नहीं मिल सका। एक अभियुक्त रानी की सराय थाना तो दूसरा अभियुक्त मुबारकपुर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
थाना रानी की सराय में 17 फरवरी को डा0 अनूप कुमार सिंह पुत्र स्व0 शिवमूर्ति सिंह ग्राम शम्भूपुर (पुरा) पोस्ट गहजी थाना अहरौला, वर्तमान पता राजेन्द्र स्मारक इण्टर कालेज सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ में प्राधानाचार्य़ पद पर तैना हैं। डा0 अनूप कुमार सिंह द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दिया गया कि 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में द्वितीय पाली की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान बायोमैट्रिक मिलान एवं आधार पर लगे फोटो का प्रवेश पत्र एवं उपस्थित पत्रक से मिलान किया गया तो फोटो सही नहीं मिला एवं बायोमैट्रिक मिलान से पता चला की अनुक्रमांक 3135984 अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार पुत्र शिवपूजन ग्राम ढोलीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के स्थान पर राजेश कुमार यादव पुत्र सूर्य नरायन यादव पता रौआही थाना अन्ध्रामठ जिला मधुबनी बिहार परीक्षा देते हुए पकडा गया, जिसके पास से एडमिट कार्ड संख्या-3135984 ,आधार कार्ड सख्या- 940174525538, प्रश्न पुस्तिका संख्या 86082234, ओ.एम.आर. शीट संख्या-12079359 बरामद हुई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज राजेश कुमार यादव को हिरासत में ले लिया।
इसी क्रम में मुबारकपुर थाना में 17 फरवरी को साकेत पब्लिक स्कूल गढ़वल थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के प्रधानाचार्य संत कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 प्रेमनारायण श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला सदावर्ती अठवरिया मैदान कोतवाली आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि साकेत पब्लिक स्कूल गढवल थाना मुबारकपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी प्रिन्स कुमार पुत्र अशोक कुमार ग्राम मसूदपुर बड़हलगंज थाना जहानागंज जनपद आजमगढ के स्थान पर रत्नेश कुमार पुत्र दिलीप कुमार यादव निवासी ग्राम भवारा थाना मधुबनी कोतवाली जनपद मधुबनी बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिसके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। प्रधानाचार्य संतकुमार द्वारा अभियुक्त रत्नेश कुमार को मौके पर ही मौजूद प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को सुपुर्द किया गया। प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।