परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
रिपोर्ट : संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में स्थित स्वामी आत्मानंद राजाराम गुप्त प्राइवेट अस्पताल में रविवार रात्रि डिलीवरी का ऑपरेशन किया गया। महिला ने दो जुड़वा बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद सोमवार को प्रातः लगभग 10 बजे महिला की मौत हो गई। जिस पर महिला के पति ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर देखकर न्याय की गुहार लगाई है। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में घोसी थाना क्षेत्र के मिथिलेश कुमार पुत्र स्वर्गीय शिव बदन राम निवासी ग्राम हमीदपुर ने सोमवार को स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी पत्नी रानी की डिलीवरी ऑपरेशन के माध्यम से इस अस्पताल में हुई। इसके बाद महिला को जरनल वार्ड में लाया गया। जहां महिला को ब्लीडिंग होने लगी। जिससे पीड़ित पति वह उसका पूरा स्वजन से घबरा गया। फिर उसके बाद नर्स से कहा गया कि ब्लीडिंग तेज हो रही है । लेकिन इस अस्पताल में कोई सुनवाई नहीं हुई। अस्पताल के मुख्य डॉ नरेन्द्र नहीं आए और न देखा रात भर ब्लीडिंग होती रही। जिससे सुबह लगभग 10 बजे प्रार्थी की पत्नी रानी की मौत हो गई। इसके बाद मृतका के पति मिथिलेश कुमार ने कहा कि अस्पताल के मुख्य डॉ की लापरवाही के कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई। जिसके लिए पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उक्त डॉक्टर के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए न्याय की गुहार लगाई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कि रिपोर्ट आने के बाद संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।