आजमगढ़: ट्रैक्टर से गिरकर पहिए के नीचे आने से किशोर की मौत

Youth India Times
By -
0
परिजनों ने नहीं करवाया पोस्टमार्टम

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के नौकापुर रसूलपुर गांव के पास चलते ट्रैक्टर से गिर कर पहिए के नीचे आ जाने से किशोर की मौत हो गई। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक हाईस्कूल का छात्र था। रौनापार के सेठाकोली गांव निवासी अमित चौहान (16) रविवार को एक मिट्टी गिराने वाले ट्रैक्टर पर बैठ कर कहीं जा रहा था। नौकापुरा रसूलपुर गांव के पास वह अचानक चलते ट्रैक्टर से गिर पड़ा और पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। मृतक अमित चौहान हाईस्कूल का परीक्षार्थी था। ट्रैक्टर बरडीहा गांव निवासी राम सिंह पटेल का था और नौकापुरा रसूलपुर में चल रहे मिट्टी खुदाई के काम में लगा हुआ था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)