लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने बृहस्पतिवार को छह डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया। दरवेश कुमार को बलरामपुर से सिद्धार्थनगर भेजा गया है। इसी तरह अरुण कुमार सिंह चतुर्थ को रामपुर से बरेली, विजय आनंद को उन्नाव से सहारनपुर, हर्ष पांडेय को चित्रकूट से सोनभद्र, एसएन वैभव पांडेय को बलिया से सहारनपुर और गौरव कुमार शर्मा को जौनपुर से बलिया भेजा गया है।
Post a Comment
0Comments