आजमगढ़: दबंगों ने कार में लगाई आग

Youth India Times
By -
0
राहगीरों की मदद से बुझायी गयी आग, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। आज़मगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर मोहब्बतपुर गांव के पास बुधवार को सायं सवा छः बजे सड़क के किनारे खड़ी कार में मनबढ़ दबंगों ने आग लगा दी। कार में आग लगाने के बाद दबंग वहां से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। फिर भी कार काफी जल गई। घटना की सूचना फोन करके पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस और जांच में जुट गई। सिधारी थाना क्षेत्र के पैकौली गांव निवासी आशीष कुमार 26 वर्ष पुत्र मोली लाल अपने छह वर्षीय भतीजा को साथ लेकर कार से जमुड़ी बाजार गया था। वहाँ से सामान खरीददारी करने के पश्चात वापस घर लौट रहा था कि रास्ते मे मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के पास रोड के किनारे कार खड़ी कर एक दुकान पर गया था। इसी बीच चार पहिया वाहन सवार दबंग वहाँ पहुँचे और पहले से खड़ी वहाँ कार पर टूट पड़े पहले कार का शीशी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया फिर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। कार में आग लगाने के बाद दबंग वहां से भाग निकले। राहगीरों की मदद से पानी डालकर आग को किसी तरह से बुझाया। इस घटना से डरे सहमे कार मालिक ने फ़ोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार, लोहरा चौकी प्रभारी प्रमोद यादव व सठियांव चौकी प्रभारी अखिलेश चौबे हमराह पुलिस बल के साथ पहुँचे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)