निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार को बच्चों के बोर्ड परीक्षा हेतु संसाधन एवं निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्ति हेतु दिये निर्देश

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। माननीय उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम मे आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री रामेश्वर, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा एवं समिति के सदस्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रभारी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों हेतु संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण योजना, बच्चों के मुकदमें में अधिवक्ता द्वारा की जा रही पैरवी, एंव दिये जा रहे नाश्ते भोजन, चिकित्सा आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेण गृह में उचित व्यवस्था में साफ सफाई पायी गयी। बाल संप्रेक्षण गृह में संवासित किशोरों की संख्या 118 है। निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार को बच्चों के बोर्ड परीक्षा हेतु संसाधन एवं निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)