आजमगढ़: प्रधानाध्यापिका ने सहयोगी शिक्षक पर दर्ज कराया मुकदमा

Youth India Times
By -
0

हाथ पकड़ने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का लगाया आरोप

आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर पर तैनात प्रधानाध्यापिका ने अपने ही सहयोगी सहायक अध्यापक पर गंभीर आरोप लगाते हुए एससी-एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। शिक्षक पर कार्यालय में हाथ पकड़ लेने व सस्पेंड कराने की धमकी देने का आरोप है।
पुलिस को दी तहरीर में प्रधानाध्यापिका किरन ने बताया कि विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक सुभाष चंद्र मौर्य एक फरवरी को कार्यालय में आया और हाथ पकड़कर कार्यालय के काम को प्रभावित किया। इतना ही नहीं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालगलौज किया। आए दिन विद्यालय में वीडियो ग्राफी करने के साथ ही मोबाइल से फोटो भी खींचता है। साथ ही सस्पेंड कराने की धमकी देता है। उसकी यह कवायद काफी समय से चल रही है। विभाग में भी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई न होने से उसका मन बढ़ गया है। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर तहबरपुर थाना पुलिस ने सहायक अध्यापक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)