मऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराकर नकल कराने के गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
चेक, मार्कसीट, मोबाइल, आय प्रमाण पत्र, लैपटॉप सहित कई अवांछनीय वस्तुएं बरामद

मऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशन में स्वाट ,एसओजी,सर्विलांस टीम को पता चला कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक गैंग सक्रिय है। तथा गैंग का सक्रिय सदस्य अमित सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी बगली पिंजडा, थाना सरायलखन्सी परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने के सम्बन्ध में अपने एजेन्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र , शैक्षिक प्रमाण पत्र , एनसीसी प्रमाण पत्र, चेक, आधार कार्ड व निर्धारित एडवांस वसूलने के फिराक में है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर ने संगीत पैलेस वाली गली आरके कन्सल्टेन्सी पर दविश दी। मौके पर 5 लोगों को पकडा। मौके से रविकान्त पाण्डेय जो रणजीत पाण्डेय स्मारक महिला महाविद्यालय और आरके कन्सल्टेन्सी का संचालक है, समस्त फर्जीवाडे संचालित हो रहे थे जो फरार है। उनके निर्देशन में उपरोक्त गैंग कार्य कर रहा है। पूछताछ के दौरान बताए कि फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आईडी बनाकर अभ्यार्थियों से 4 से 9 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। गिरफ्तार अमित सिंह पुत्र जलभरत सिंह निवासी बगली पिंजड़ा थाना सरायलखन्सी, शत्रुघन यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी गाँई थाना मरदह जनपद गाजीपुर, सोनू उर्फ सिद्धार्थ कुमार पुत्र रोहित राम निवासी पिन्डोरी थाना हलधरपुर, सुनील राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी और राम करन पुत्र स्व0 फिरतूराम निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट शामिल है। उनके पास से 11 विभिन्न बैको के चेक, 32 ओरिजनल मार्कशीट/सार्टिफिकेट, 3 आय प्रमाण पत्र ओरिजनल, 3 अदद आधार कार्ड, 11 मोबाइल फोन, एनसीसी प्रमाण पत्र-सी, 3 डेस्कटाप, 2 लैपटाप, 5 मोटर साइकिल, 5 मानीटर, 3 सी0पी0यू0 तथा कई शासकीय अधिकारियों के मुहर बरामद हुई।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)