शारदा नारायण हास्पिटल में लीवर की हुई निःशुल्क जांच
मऊ। युवाओं में फैटी लीवर का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लीवर फैटी में फाइब्रोसिस व सिरोसिस का खतरा बना रहा है। प्रथम चरण में लीवर के अंदर गंदगी जमा होने से वह मोटा होने लगता है। इसके परिणामस्वरुप लीवर में लचीलापन कम हो जाता है। सिरोसिस की स्थिति में लीवर में फैट जम जाने से वह कड़ा हो जाता है जिससे मरीज की मृत्यु तक हो सकती है। अनियमित खानपान, धुम्रपान, शराब का सेवन करने से यह तेजी से बढ़ता है। फैटी लीवर से बचाव के संतुलित आहार व नियोजित दिनचर्या के साथ नियमित रुप से योग व्यायाम करते रहना चाहिए। डॉ संजय सिंह ने यह बातें गुरुवार को शारदा नारायण हास्पिटल स्थित लीवर जांच शिविर में कही। डॉ सिंह ने लीवर की समस्या पर प्रकाश डालते हुए उनके निदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान 59 लोगों के लीवर की जांच की गई।