बस को बैक करते समय हुआ हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी
आजमगढ़। आजमगढ़ मुख्यालय के रोडवेज परिसर में शनिवार को बस को बैक करते समय बस ने एक युवक को कुचल दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आज रोडवेज परिसर में बस ड्राइवर द्वारा बस को बैक किया जा रहा था। बस के पीछे एक अज्ञात मंदबुद्धि युवक (30 वर्ष) रोडवेज परिसर में लेटा हुआ था। इस दौरान बैक हो रही बस की चपेट में आ गया। उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर युवक की जान बची। घायल को एंबुलेस से मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।