बूथों पर समस्त मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय के साथ जनपद के शहर क्षेत्र के अंतर्गत कई बूथों का निरीक्षण किया। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मुस्लिम इंटर कॉलेज में 12 बूथ, मदरसा फैजेआम में 10 बूथ, मदरसा आलिया निस्वा में 07 बूथ एवं आलिया गर्ल्स स्कूल में 6 बूथ बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पूर्व में बनाए गए बूथ एवं नवीन बूथों के निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बूथों पर आने- जाने वाले रास्ते जहां पर खराब है उसको ठीक कर लें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद में जितने बूथ बनाए गए हैं वहां पर आने जाने वाले रास्ते एवं बूथों के अंदर प्रकाश आदि की व्यवस्था को पूर्व में ही सुनिश्चित करा लें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।