यूपी में बारिश का अलर्ट

Youth India Times
By -
0
गरज चमक के साथ झमाझम बरसेंगे बदरा

लखनऊ। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन में हल्की बारिश हुई. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. वहीं कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 25 फरवरी तक ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो हिमालय के क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में 26 और 27 फरवरी को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी, उरई, सोनभद्र, गोरखपुर, प्रयागराज, सुलतानपुर तथा उनके आसपास के जिलों में हल्की बारिश हुई. सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)