ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में पूरे दिन न्यायिक कार्य से रहे विरत
आजमगढ़। ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ता लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने आधे घंटे तक गिरजाघर चौराहे पर चक्काजाम भी किया। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की आपात बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने किया। बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ग्रामीण न्यायालय के गठन की अधिसूचना जारी किये जाने का घोर विरोध किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारा संगठन एक दशक से अधिक समय से इस संबंध में आंदोलनरत है उसके बावजूद हमारी बात को अनसुनी करके ग्रामीण न्यायालय का गठन कर दिया गया है।दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के अधिवक्ता इसका पुरजोर विरोध करते हैं।इस संबंध में आंदोलन को गति देने के लिए गठित संघर्ष समिति ने बैठक कर के जनपद के सभी अधिवक्ता संगठनों को इस संघर्ष में शामिल करने का निर्णय लिया।चक्का जाम करने वालों में पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद राय,विजय बहादुर सिंह,प्रभाकर सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, विजय बहादुर सिंह, सूबेदार यादव,मंत्री राजेश सिंह पाराशर, प्रमोद कुमार सिंह,अनिल सिंह, सह मंत्री रामनारायण राय चंचल, शशिकांत मिश्रा,पूर्व सहमंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, नीरज सिंह आदि बहुत से अधिवक्ता शामिल रहे।