पूर्व मंत्री को बनाया उम्मीदवार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मोहनलालगंज से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। सपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आर के चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में आरके चौधरी के नाम की घोषणा की। सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा ने परिवारिक कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। सीएल वर्मा के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद आरके चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।