लोकसभा चुनाव के लिए रालोद का बड़ा प्लान

Youth India Times
By -
0
मथुरा में सीमा हैदर को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
मथुरा। मथुरा की सियासत में बाजी मारने के लिए रालोद ने तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में हर हाल में मथुरा से जीत दर्ज करने के लिए पार्टी ने पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर को चुनाव प्रचार में उतारने का मन बना लिया है। रालोद के प्रतिनिधिमंडल ने बीते काफी समय से चर्चा में चल रहीं पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर से रघुपुरा स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर गुफ्तगू की। रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ठा. किशोर सिंह, गोविंद, स्वतंत्र पाल सिंह आदि एक शादी समारोह में रघुपुरा गए थे। वहां सीमा हैदर से मुलाकात हुई। बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सीमा हैदर को आमंत्रण दिया गया है। सीमा ने मथुरा आने का वायदा किया है। सीमा ने वृंदावन के प्रेम मंदिर देखने की भी इच्छा जताई है। बताया कि कराची से आई सीमा से मिलकर ऐसा नहीं लगा कि वह पाकिस्तान से आई हो। उन्हें मथुरा के पेड़ा एवं राधाकृष्ण की एक प्रतिमा भेंट की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)