वन विभाग की टीम ने लगाया पिंजड़ा, टनल से बाहर निकलने का इंतजार
आजमगढ़। जनपद में करीब 10 दिनों से तेन्दुए की उपस्थिति ने लोगों में भय की स्थिति पैदा कर दी है। आज जब लोगों के सामने यह खबर आई कि तेन्दुआ शहर के काफी करीब पहुंच चुका है तो लोग काफी दहशत में हैं। तेन्दुए को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से यह घटना पूरे जनपद में जंगल की आग की तरफ फैल गयी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे बने टनल में तेन्दुए के होने की पुष्टि हो जाने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा टनल पर पिंजड़ा लगा दिया गया है और तेन्दुए के बाहर आने का इंतजार किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम उसे सुरक्षित पकड़ने और किसी को कोई नुकसान न हो इसके लिए नजर बनाए हुए है।
बता दें कि पिछले दो सप्ताह से पूर्वाचल एक्सप्रेसवे से सटे अहरौला क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की सूचना आ रही थी। आज रविवार की सुबह जनपद मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर ग्रामीणों ने नैपूरा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास देखा कि एक तेंदुआ कुत्ते को मारकर टनल नंबर 229 में घुस गया। ग्रामीणों द्वारा तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। मौके पर तहबरपुर और कंधरापुर की पुलिस के साथ वन विभाग की टीम पहुंच गई। वन विभाग के रेंजर निखिल त्रिवेदी ने बताया कि तेंदुआ टनल के अंदर घुसा हुआ है। टनल को एक तरफ से पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है और दूसरी तरफ से पिंजरा लगा दिया गया है। इसको पकड़ने में हमें 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। तेंदुआ को पकड़ते समय हमें यह विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि बिना जान माल का नुकसान हुए उसे सुरक्षित पकड़ लिया जाए। इसके लिए टीम लगातार नजर रखें हुए है। क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि तेंदुए होने की सूचना मिली। उसे सुरक्षित पकड़ने के लिए टीम अपना काम कर रही है। पिछले 10 से 12 दिनों से वन विभाग को किसी जानवर के घूमने की सूचना मिल रही थी लेकिन स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि वह तेंदुआ ही है। जब कई थाना क्षेत्र से वीडियो और फोटोज हमारे पास आया तो तेन्दुआ के होने की स्थिति साफ हो गयी।