असाध्य नहीं है कैंसर, तुरंत करायें जांचः डॉ संजय सिंह

Youth India Times
By -
1 minute read
0
शारदा नारायण हास्पिटल वर्ष भर चलाएगा कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम
विश्व कैंसर दिवस
मऊ। कैंसर को लेकर जनमानस में व्यापक भ्रांतियां हैं। कैंसर असाध्य रोग नहीं है। प्राथमिक स्तर पर जांच के बाद नियमित दवाओं के प्रयोग से इस रोग का उपचार संभव है। प्रथम अवस्था में कैंसर की जांच के लिए गत 20 वर्ष से शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत पूरे वर्ष रोगियों की जांच कर समय से उपचार किया जाएगा। एक शोध के अनुसार वर्ष 2017 में 26 लाख हुई जबकि वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 96 लाख तक पहुंच गया। इसमें लंग, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट, स्कीन सहित पेट के कैंसर के प्रभाव में तेजी देखी गई है। दिनचर्या में आये बदलाव व खानपान का असंतुलन कैंसर को आमंत्रित करता है। किसी गांठ होने पर, खून की कमी होना, सूजन का बढ़ना, शाम को बुखार, शरीर में दर्द आदि होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर जांच करायें। डॉ संजय सिंह ने विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित प्रेसवार्ता में यह बातें रविवार को बताईं।
एसएनएच मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि कैंसर की भयावहता बढ़ती जा रही है। तनावपूर्ण जीवन, धुम्रपान, एल्कोहल का सेवन, आलस्यपूर्ण जीवन, जंक फूड, प्रदूषण, रसायनयुक्त भोजन, अनुवांशिकता आदि कैंसर होने का प्रमुख कारण है। रोजमर्रा के जीवन में योग-व्यायाम, तली-भूनी चीजों से परहेज और संतुलित दिनचर्या से इससे बचा जा सकता है। प्राथमिक स्तर पर कैंसर रोगियों की जांच के लिए शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग प्रोगाम किया जा रहा है। इसको प्राथमिक स्तर पर जांच कर त्वरित उपचार का कैंसर रोगियों को नवजीवन देने के प्रयास किया जा रहा है। यह कार्यक्रम वर्ष भर तक संचालित किया जाएगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025