शारदा नारायण हास्पिटल में वाग्देवी की हुई भावमय अर्भ्यथना
मऊ। ज्ञान की देवी मॉं शारदा के आगमन के साथ ही प्रकृति खिल उठती है। ऋतु परिवर्तन के साथ ही वसंत का आगमन होता है। चारो ओर हरियाली की चादर छाई रहती है। मॉं शारदा सबको सदबुद्वि और सफलता प्रदान करें। सबको उर्जा से आच्छादित यह मौसम में हमें अपने, परिवार और समाज का विकास और एकदूसरे की मदद करना सिखाता है। सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा दें। डॉ संजय सिंह ने वसंत पंचमी पर ज्ञानदेवी के पूजन-अर्चन पर शारदा नारायण हास्पिटल में यह उदगार व्यक्त किया।
डॉ सिंह ने युवाओं को अपनी भूमिका निर्धारित करने को प्रेरित किया। मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ रुपेश के सिंह सहित सभी कर्मचारियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण किया।